Oct 3, 2023

हजामत बनाने वाले शख्स के पास हैं वो कारें जिनके लिए तरसते हैं धन्नासेठ

Anshuman Sakalley

रमेश बाबू

बेंगलुरु के रहने वाले रमेश बाबू पेशे से नाई हैं, इनके पास रोल्स-रॉयस से मर्सिडीज तक लगभग 400 करों का है तगड़ा कलेक्शन।

Credit: Twitter

New Honda Activa

कार रेंटल का बिजनेस

रमेश बाबू लग्जरी कारों को रेंट पर देने का भी बिजनेस करते हैं। मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर जैसी कारों को रेंट पर देते हैं।

Credit: Twitter

New RE Himalayan 450

सबसे महंगी कार

रमेश बाबू के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार Rolls-Royce Ghost है, जिसका प्रतिदिन किराया 75 हजार रुपये है।

Credit: Twitter

कीमत

Rolls-Royce Ghost को 2.5 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉच किया गया था, वर्तमान में इसकी शुरूआती कीमत 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

400 कारें

रमेश बाबू के कार कलेक्श में लगभग 400 कारें हैं जिनमें से 128 लग्जरी हैं।

Credit: Twitter

ओमनी से की शुरूआत

1993 में इन्होंने पहली कार Maruti Omni ली थी जिसका लोन न भर पाने की वजह से उन्होंने खुद उसे रेंट पर चलाना शुरू कर दिया।

Credit: Twitter

मर्सिडीज मायबाक

रमेश बाबू के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक S600 भी है जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रूपये है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: टशन मारने के लिए नहीं, सब्जी बेचने के लिए ऑडी यूज करता है ये शख्स