Aug 9, 2024
टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस देश की सबसे जोरदार एमपीवी में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये है। इसके साथ 1987 सीसी का हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 23.24 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।
Credit: Times-Now
टोयोटा की कैमरी बहुत खूबसूरत और एलिगेंट हाइब्रिड कार है जो खूबसूरत इंटीरियर के साथ आती है। इसके साथ 2487 सीसी इंजन मिलता है जो 176 बीएचपी ताकत और 221 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बहुत किफायती कार भी है।
Credit: Times-Now
ये भारत में उपलब्ध बहुत जोरदार हाइब्रिड कारों में एक है जो करीब 28 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसके साथ 1.5-लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो कुल 114 बीएचपी ताकत और 141 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: TIMES-INTERNET-NETWORK
मर्सिडीज-बेंज की जीएलई एसयूवी भी हाइब्रिडी इंजन मिलता है जो 1993 सीसी और 2999 सीसी में उपलब्ध कराया गया है। ये दोनों इंजन 265 से 362 बीएचपी ताकत और 550 से 750 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बहुत तेज रफ्तार एसयूवी है।
Credit: Times-Now
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा भारत में काफी पसंद की जा रही है। इसके साथ 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 102 बीएचपी ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया है।
Credit: Times-Now
मर्सिडीज-बेंज के भी अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट मायबाक रेंज की एस-क्लास देश की सबसे आलीशान हाइब्रिड कार है। इसके साथ 4-लीटर और 6-लीटर के दमदार इंजन विकल्प मिलते हैं। ये किफायती लग्जरी सेडान है जो शानदार लुक के साथ आती है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More