May 4, 2024

दोस्तों के साथ जाना चाहते हैं लद्दाख रोडट्रिप पर, इन कारों में हो जाएगी मौज

Times Now

फोर्स गुरखा

फोर्स ने हाल में 2024 मॉडल गुरखा 5 डोर और 3 डोर लॉन्च की है जिसके साथ मर्सिडीज से लिया 2.6-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशल मिलता है जो इसे जोरदार एसयूवी बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा की फॉर्च्यूनर किसी भी रास्ते पर जाने के लिए सबसे अच्छी एसयूवी में एक है। भारत में बहुत पॉपुलर इस गाड़ी के साथ 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है, वहीं 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ इसका केबिन भी काफी आरामदायक है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी जिम्नी

भारत में भले ही ब्रिकी में ये एसयूवी बहुत कमाल ना कर पाई हो, लेकिन जिम्नी एक जोरदार ऑफरोडर है। इसके साथ 1.5-लीट के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, इसके साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे सटीक एसयूवी बनाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भी लद्दाख की रोडट्रिप के लिए जानदार एसयूवी है जिसके साथ हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन मिलता है। इसके साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो इसे फुर्तीला बनाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा थार

4 लोगों के हिसाब से ये एसयूवी लद्दाख जाने के लिए बहुत सही है। महिंद्रा थार के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ये 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है और ऑफरोडिंग के हिसाब से बहुत तगड़ी है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा हिलक्स

ऑफरोडिंग के लिए सबसे जोरदार एसयूवी टोयोट हिलक्स है जो 2.8-लीटर डीजल इंजन से लैस है। इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। ऑफरोडिंग का टशन इससे अच्छा और कहां मिलेगा।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव तो सुना होगा, अब जान लें क्या होता है 4x4x4