Jan 14, 2025

साइकिल से रोल्स रॉयस तक, बाबाओं ने स्वैग से किया महाकुंभ का स्वागत

Anshuman Sakalley

शुरू हुआ महाकुंभ 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है जो 4 साल में एक बार आयोजित होता है। इस महाकुंभ में कई फेमस बाबा अपनी गाड़ियों से पहुंचे हैं।

Credit: TOI/X

New Mahindra XEV 7e Electric SUV

रोल्स रॉयस वाले बाबा

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में एक बाबा तक सबकी नजरों में आए जब वो अपनी विंटेज रोल्स रॉयस लेकर कुंभ मेले में आए। ये कार भारत में बहुत कम लोगों के पास है।

Credit: TOI/X

एंबेसडर है इनकी मां

मध्यप्रदेश के इंदौर से आए 50 साल के एंबेसडर बाबा भी अपनी कार से महाकुंभ पहुंचे। इनके पास ये विंटेज कार करीब 35 सालों से है और ये इस कार को अपनी मां मानते हैं।

Credit: TOI/X

साइकिल से भी आए

कुछ बाबा ऐसे भी हैं जो इस महाकुंभ 2025 में साइकिल से शामिल हुए हैं। इनमें से खबरों में एक बाबा वो आए हैं जिन्होंने पंजाब से प्रयागराज तक मेले में आने के लिए साइकिल चलाई है।

Credit: TOI/X

एक से एक बाबा शामिल

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में देशभर से कई पॉपुलर बाबा शामिल हुए हैं। इनकी फोटोज देखते ही इस मेले में जाकर वहां का माहौल देखने और गंगा स्नान का मन करता है।

Credit: TOI/X

सिर पर जवारे वाले बाबा

इस महाकुंभ में शामिल हुए कुछ बाबा ऐसे हैं जिनके काम बिल्कुल भी सामान्य नहीं हैं। इनमें से एक जवारे वाले बाबा हैं जिन्होंने अपने सिर पर जौ उगाई है जो फल भी चुकी है।

Credit: TOI/X

टैंटों के बाहर गाड़ियां

महाकुंभ 2025 में सभी अखाड़ों और बाबाओं के लिए रुकने की अच्छी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार ने की है। इन बाबाओं के टैंट के आगे दर्शनार्थियों की महंगी गाड़ियां भी खड़ी हैं।

Credit: TOI/X

Thanks For Reading!

Next: बाइक या स्कूटर पर लगवा लें ये जुगाड़, गला छू भी नहीं पाएगा मांझा