Dec 13, 2023

सिद्धार्थ जितना ही दबंग था उनका कार कलेक्शन, छोड़ गए ये क्लासिक कारें

Anshuman Sakalley

सिद्धार्थ शुक्ला

छोटे पर्दे के फेमस एक्टर और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने गैराज को इन पसंदीदा कारों से सजाया था।

Credit: Twitter

Maruti Suzuki Bumper Offers

बीएमडब्ल्यू X5

युवाओं के दिलों की धड़कन सिद्धार्थ शुक्ला के पास बीएमडब्ल्यू X5 एसयूवी थी जो उनकी फेवरेट कारों में एक हुआ करती थी।

Credit: Twitter

Maruti Suzuki WagonR No 1

कीमत

सिद्धार्थ की बीएमडब्ल्यू करीब 88 लाख रुपये की है, जो 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एएमजी जीटी

सिद्धार्थ शुक्ला को कई बार मर्सिडीज एएमजी जीटी में देखा गया था। तूफानी रफ्तार वाली इस कार की टॉप स्पीड 318 kmph है।

Credit: Twitter

खूबसूरत और दमदार

मर्सिडीज की एएमजी जीटी दमदार होने के साथ बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है जिसकी आवाज भी गजब की है।

Credit: Twitter

ऑडी A6

बिग बॉस 13 में शजहनाज गिल के साथ फैंस को एंटरटेन करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के कार कलेक्शन में ऑडी A6 शामिल थी।

Credit: Twitter

टाटा सफारी

भारत में टाटा सफारी का क्रेज फिर से बढ़ गया है, टीवी स्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी इस दमदार एसयूवी के दीवाने थे।

Credit: Twitter

बाइक्स के शौकीन

सिद्धार्थ शुक्ला बाइक्स का भी शौक रखते थे, उनके के पास हार्ली डेविडसन फैट बॉब और सुजुकी हायाबुसा भी थीं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: TVS Victor वाले हैं राजस्थान के नए CM भजनलाल, कीमत 35,000