Dec 13, 2023
छोटे पर्दे के फेमस एक्टर और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने गैराज को इन पसंदीदा कारों से सजाया था।
Credit: Twitter
युवाओं के दिलों की धड़कन सिद्धार्थ शुक्ला के पास बीएमडब्ल्यू X5 एसयूवी थी जो उनकी फेवरेट कारों में एक हुआ करती थी।
Credit: Twitter
सिद्धार्थ की बीएमडब्ल्यू करीब 88 लाख रुपये की है, जो 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है।
Credit: Twitter
सिद्धार्थ शुक्ला को कई बार मर्सिडीज एएमजी जीटी में देखा गया था। तूफानी रफ्तार वाली इस कार की टॉप स्पीड 318 kmph है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज की एएमजी जीटी दमदार होने के साथ बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है जिसकी आवाज भी गजब की है।
Credit: Twitter
बिग बॉस 13 में शजहनाज गिल के साथ फैंस को एंटरटेन करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के कार कलेक्शन में ऑडी A6 शामिल थी।
Credit: Twitter
भारत में टाटा सफारी का क्रेज फिर से बढ़ गया है, टीवी स्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी इस दमदार एसयूवी के दीवाने थे।
Credit: Twitter
सिद्धार्थ शुक्ला बाइक्स का भी शौक रखते थे, उनके के पास हार्ली डेविडसन फैट बॉब और सुजुकी हायाबुसा भी थीं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More