Dec 5, 2024

जमीन से जुड़ी हैं श्रद्धा कपूर, लग्जरी गैराज में हुई New Swift की एंट्री

Anshuman Sakalley

खरीदी नई मारुति स्विफ्ट

बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर ने हाल में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदी है। इनके पास पहले स्विफ्ट का पुराना मॉडल था जो अब अपग्रेड हो गया है।

Credit: Times-Now-Digital

2025 Honda Amaze Launched

लैंबॉर्गिनी हुराकन टेक्निका

श्रद्धा ने पिछले साल नई लैंबॉर्गिनी हुराकन टेक्निका खरीदी थी जो बेहद खूबसूरत लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। ये शानदार लुक और केबिन के साथ आती है।

Credit: Times-Now-Digital

4 करोड़ की सुपरकार

इस शानदार कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है और मुंबई की ये पहली कार है जो श्रद्धा ने खरीदी है। ये इलके कलेक्शन की पहली स्पोर्ट्स कार है।

Credit: Times-Now-Digital

3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा

ये तूफानी रफ्तार वाली कार है और इसे 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकंड लगते हैं। श्रद्धा पर ये सुपर कार बहुत जंचती है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी क्यू7

ऑडी की क्यू7 लग्जरी एसयूवी ने भी श्रद्धा कपूर के लग्जरी कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई हुई है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज जीएलए

श्रद्धा के पास मर्सिडीज-बेंज की जीएलए एसयूवी भी है जो उनके कलेक्शन की शानदार कारों में एक है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

श्रद्धा के लग्जरी कार गैराज में बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज भी शामिल है जो आलीशान और आरामदायक सेडान है। इसका इंजन भी दमदार है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पुलिस कार से सेफ्टी गायब, पूर्व कमिश्नर ने Anand Mahindra से लगाई गुहार