Dec 5, 2024
बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर ने हाल में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदी है। इनके पास पहले स्विफ्ट का पुराना मॉडल था जो अब अपग्रेड हो गया है।
Credit: Times-Now-Digital
श्रद्धा ने पिछले साल नई लैंबॉर्गिनी हुराकन टेक्निका खरीदी थी जो बेहद खूबसूरत लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। ये शानदार लुक और केबिन के साथ आती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस शानदार कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है और मुंबई की ये पहली कार है जो श्रद्धा ने खरीदी है। ये इलके कलेक्शन की पहली स्पोर्ट्स कार है।
Credit: Times-Now-Digital
ये तूफानी रफ्तार वाली कार है और इसे 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकंड लगते हैं। श्रद्धा पर ये सुपर कार बहुत जंचती है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी की क्यू7 लग्जरी एसयूवी ने भी श्रद्धा कपूर के लग्जरी कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई हुई है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
श्रद्धा के पास मर्सिडीज-बेंज की जीएलए एसयूवी भी है जो उनके कलेक्शन की शानदार कारों में एक है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Digital
श्रद्धा के लग्जरी कार गैराज में बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज भी शामिल है जो आलीशान और आरामदायक सेडान है। इसका इंजन भी दमदार है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More