Apr 14, 2024
साई तम्हानकर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्हें मराठी सिनेमा और सीरियल्स में उनके अभिनय के लिए भी जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
साई तम्हानकर ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज GLE SUV खरीदी है। भारत में इस कार की कीमत 97 लाख से 1.2 करोड़ रुपये के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में आपको यह कार 1993 cc, 2989 cc और 2999 cc इंजन ऑप्शंस के साथ मिलती है।
Credit: Times-Now-Digital
1993 cc वाला इंजन 265 हॉर्सपावर और 2989 cc वाला इंजन 375 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की यह खूबसूरत लग्जरी लोडेड SUV 250 kmph की अधिकतम रफ्तार हासिल कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
शायद साई को मर्सिडीज की कारों से कुछ खास लगाव है। उनके गैराज में मर्सिडीज की लग्जरी सेडान C क्लास भी शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की यह खूबसूरत लग्जरी सेडान 1993 CC के इंजन के साथ आती है, जो 261 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
यह लग्जरी लोडेड सेडान 250 kmph की रफ्तार हासिल कर सकती है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More