Apr 14, 2024

​बॉलीवुड में हो रही मर्सिडीज SUVs की बारिश, अब इस एक्ट्रेस ने खरीदी नई कार

Pawan Mishra

साई तम्हानकर

साई तम्हानकर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्हें मराठी सिनेमा और सीरियल्स में उनके अभिनय के लिए भी जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज GLE

साई तम्हानकर ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज GLE SUV खरीदी है। भारत में इस कार की कीमत 97 लाख से 1.2 करोड़ रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

तीन वेरिएंट

भारत में आपको यह कार 1993 cc, 2989 cc और 2999 cc इंजन ऑप्शंस के साथ मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी ताकत

1993 cc वाला इंजन 265 हॉर्सपावर और 2989 cc वाला इंजन 375 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

रफ्तार

मर्सिडीज की यह खूबसूरत लग्जरी लोडेड SUV 250 kmph की अधिकतम रफ्तार हासिल कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज C क्लास

शायद साई को मर्सिडीज की कारों से कुछ खास लगाव है। उनके गैराज में मर्सिडीज की लग्जरी सेडान C क्लास भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

खूबसूरत लेकिन दमदार

मर्सिडीज की यह खूबसूरत लग्जरी सेडान 1993 CC के इंजन के साथ आती है, जो 261 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

टॉप स्पीड

यह लग्जरी लोडेड सेडान 250 kmph की रफ्तार हासिल कर सकती है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भुवन बाम ने खरीदी नई लैंड रोवर डिफेंडर, कीमत जान कहेंगे ‘ओ ये मौफाजी’