Oct 9, 2024

SUV देख-देख के हो गया भेजा फ्राई, 15 लाख के अंदर खरीद लें ये सेडान

टाइम्स नाउ नवभारत

होंडा सिटी

भारतीय मार्केट में लंबे समय से पॉपुलर बनी हुई होंडा सिटी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये है। इसके साथ कंपनी ने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 119 बीएचपी ताकत और 145 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और अएमटी गियरबॉक्स मिलते हैं, वहीं इसका माइलेज 18.4 किमी/लीटर तक मिलता है।

Credit: Times-Now

स्कोडा स्लाविया

जोरदार लुक और स्टाइल वाली स्कोडा की स्लाविया 10.69 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर आपको मिल जाती है। इसके साथ दो टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं। इनमें से पहला 1.0-लीटर इंजन 113 बीएचपी ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। दूसरा 1.5-लीटर का इंजन है जो 147 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now

फोक्सवैगन वर्टस

भारतीय मार्केट में फोक्सवैगन वर्टस सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये है। इसके साथ दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं जिनमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 147 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

मारुति सुजुकी सिएज

मारुति सुजुकी सिएज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। बिक्री के मामले में भले ही ये खूबसूरत सेडान कमाल ना कर पाई हो, लेकिन ये बहुत अच्छी कार है। ये 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 103 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये सेडान 20.65 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now

ह्यून्दे वर्ना

भारतीय मार्केट में खासी पॉपुलर ह्यून्दे वर्ना की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है। ये कार दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिनमें पहला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 157 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 113 बीएचपी ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: सबसे सस्ती ये कारें पूरा करती हैं सनरूफ का सपना, लुक और स्टाइल भी किलर