Dec 15, 2024

25 साल पुरानी गाड़ी से रोज चलते हैं Bugatti के CEO, खुदकी भी कार कंपनी

Anshuman Sakalley

बुगाटी और रिमाक के सीईओ

बुगाटी के सीईओ अब मेट रिमाक को बनाया गया है। मेट रिमाक का खुदका भी एक कार ब्रांड है जिसका नाम रिमाक है।

Credit: Times-Now-Digital

New Mahindra BE 6

25 साल पुरानी कार

दुनिया भर के लिए बुगाटी और रिमाक जैसी शानदार सुपर कारें बनाने वाले इस शख्स के पास 25 साल पुरानी कार है।

Credit: Times-Now-Digital

रोजाना इस्तेमाल करते हैं

दिलचस्प बात ये है कि इस कार का इस्तेमाल मेट कभी-कभी नहीं, बल्कि रोजाना करते हैं। यानी आम आदमी की तरह डेली यूज वाली कार।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू ई39 एम5

मेट रिमाक की ये चहेती कार ई39 बीएमडब्ल्यू एम5 है जो आज भी चकाचक कंडिशन में मेंटेन की गई है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी बेहद पॉपुलर

दुनिया भर में तेज रफ्तार कारें पसंद करने वालों के बीच बुगाटी की कारों को खूब पसंद किया जाता है। ये ट्रैक के लिए बनाई कारें हैं जो रोड लीगल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रिमाक भी तूफानी कार

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में रिमाक ब्रांड भी शामिल है। बेहद खूबसूरत लुक वाली ये कारें पलक झपकते ही 0-100 किमी/घंटा पर पहुंच जाती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

खुद दो कंपनियों के सीईओ

मेट रिमाक का खुदका भी एक कार ब्रांड है जिसका नाम रिमाक है। अरबपति और दो कार कंपनियों का सीईओ होने के बावजूद ये रोजाना किस कार का इस्तेमाल करते हैं, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट, कीमत में खरीद लेंगे बुलेट, फिर भी बचेंगे लाख रु