Dec 15, 2024
बुगाटी के सीईओ अब मेट रिमाक को बनाया गया है। मेट रिमाक का खुदका भी एक कार ब्रांड है जिसका नाम रिमाक है।
Credit: Times-Now-Digital
दुनिया भर के लिए बुगाटी और रिमाक जैसी शानदार सुपर कारें बनाने वाले इस शख्स के पास 25 साल पुरानी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
दिलचस्प बात ये है कि इस कार का इस्तेमाल मेट कभी-कभी नहीं, बल्कि रोजाना करते हैं। यानी आम आदमी की तरह डेली यूज वाली कार।
Credit: Times-Now-Digital
मेट रिमाक की ये चहेती कार ई39 बीएमडब्ल्यू एम5 है जो आज भी चकाचक कंडिशन में मेंटेन की गई है।
Credit: Times-Now-Digital
दुनिया भर में तेज रफ्तार कारें पसंद करने वालों के बीच बुगाटी की कारों को खूब पसंद किया जाता है। ये ट्रैक के लिए बनाई कारें हैं जो रोड लीगल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में रिमाक ब्रांड भी शामिल है। बेहद खूबसूरत लुक वाली ये कारें पलक झपकते ही 0-100 किमी/घंटा पर पहुंच जाती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
मेट रिमाक का खुदका भी एक कार ब्रांड है जिसका नाम रिमाक है। अरबपति और दो कार कंपनियों का सीईओ होने के बावजूद ये रोजाना किस कार का इस्तेमाल करते हैं, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More