Jan 23, 2024

चप्पल में ली 7.5 करोड़ कीमत वाली कार की डिलीवरी, वो भी लॉन्च से पहले

Anshuman Sakalley

चप्पल पहन ली डिलीवरी

चेन्नई के बिल्डर ने हाल में चप्पल पहनकर नई रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली है।

Credit: X

Rolls Royce Spectre EV

बाशयाम युवराज है नाम

चेन्नई के बाशयाम कंस्ट्रक्शन के मुखिया बाशयाम युवराज ने 7.5 करोड़ की ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदी है।

Credit: X

New Tata Punch EV

लॉन्च से पहले ही मिली

युवराज ने ये कार भारतीय मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही खरीद ली थी और इसकी डिलीवरी भी उन्हें मिल गई है।

Credit: X

हाल में हुई लॉन्च

रोल्स रॉयस ने हाल में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च की है जिसकी कोई डीलरशिप नहीं है।

Credit: X

पूरी तरह इलेक्ट्रिक

आलीशान कारें बनाने वाली रोल्स रॉयस की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है जो दिखने में बेहद खूबसूरत और हॉट है।

Credit: X

तूफानी रफ्तार मिलेगी

भारी भरकम होने के बाद भी ये धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है।

Credit: X

फीचर्स से लोडेड

रोल्स रॉयस की बाकी कारों के मुकाबले स्पेक्टर को बहुत एडवांस बनाया गया है और इसका केबिन फीचर्स से लोडेड है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: अंबानी फैमिली नहीं, हैदराबाद की इस महिला ने खरीदी देश की पहली लोटस