Feb 22, 2024
दिव्या खोसला और पति भूषण कुमार के बीच अनबन की खबरें तेजी पकड़ रही हैं और वह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं।
Credit: X
दिव्या खोसला की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 82 करोड़ रुपए है और उनका कार कलेक्शन बहुत ही लग्जरियस है।
Credit: X
दिव्या खोसला के पास रोल्स रोय्स की लग्जरी एसयूवी कलिनन कार है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है।
Credit: X
दिव्या खोसला के पास बेंटले फ्लाइंग स्पर कार भी है। भारत में इस कार की कीमत 5.25 करोड़ से 7.60 करोड़ के बीच है।
Credit: X
दिव्या खोसला के पास ऑडी की लग्जरी सेडान A8 L भी है और भारत में इस कार की कीमत 1.63 करोड़ रुपए है।
Credit: X
दिव्या के कार कलेक्शन में ऑडी की स्पोर्ट्स कार R8 भी शामिल है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।
Credit: X
लग्जरी सेडान मर्सिडीज मायबाक S560 भी दिव्या के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है।
Credit: X
BMW की यह लग्जरी सेडान कार भी दिव्या के जबरदस्त कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.23 करोड़ रुपए है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More