Feb 18, 2024

15 लाख से सस्ती कारें जिनका इंफोटेनमेंट सिस्टम है हाइटेक, देखें पूरी लिस्ट

Times Now

ह्यून्दे आई20

ह्यून्दे ने आई20 हैचबैक में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया है। इसके साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलता है और इसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी दी गई है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ कारेंस

कारें के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है। ये ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है। कनेक्टेड तकनीक और इनबिल्ट नेविगेशन भी यहां मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वेन्यू

वेन्यू के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है। इसके साथ कनेक्टेड तकनीक और कई सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

किआ सॉनेट

इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता है। यहां कनेक्टेड कार तकनीक और कई सारे अडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी ब्रेजा

ब्रेजा एसयूवी में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। यहां भी कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं जो स्क्रीन पर खूब सारी जानकारी देते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन

टाटा ने नैक्सॉन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन मिलता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है। इसके अलावा कनेक्टेड कार तकनीक और 360-डिग्री कैमरा भी यहां मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: WWE स्टार Brock Lesnar की दमदार कार कलेक्शन में शामिल हैं ये ‘बीस्ट कारें’