Nov 7, 2023

इन कारों में लगा है हवाई जहाज का इंजन, तूफानी रफ्तार भी इनके सामने फिसड्डी

Anshuman Sakalley

प्लायमाउंट रेडियल एयर ट्रक

1939 मॉडल प्लायमाउंट रेडियल एयर ट्रक में इन लाइन वी12 इंजन लगाया गया है जो छोट हवाई जहाज में लगता है।

Credit: Twitter

Tata Cars Festive Offers

नेपियर रेलटन

तूफानी रफ्तार के लिए नेपियर रेलटन नामक इस कार में 24-लीटर नेपियर लायन इंजन लगाया गया था।

Credit: Twitter

New Generation Swift

पेकार्ड रॉयल स्ट्रीमलाइनर

इस कार के साथ वी12 एयरक्राफ्ट इंजन लगा है जो 1,600 एचपी ताकत बनाता है, ये बेहद तेज रफ्तार कार है।

Credit: Twitter

वेंपायर जेट कार

इस वेंपायर कार के साथ रोल्स रॉयस जेट इंजन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड करीब 600 किमी/घंटा है।

Credit: Twitter

टकर 48

बहुत सीमित संख्या में बनी इस कार के साथ फ्र्रेंकलिन 0-335 6-सिलेंडरी इंजन दिया गया है।

Credit: Twitter

ब्लडहाउंड एलएसआर

तूफान भी इस कार की रफ्तार के सामने फेल है, इसकी टॉप स्पीड 1,610 किमी/घंटा नापी गई है।

Credit: Twitter

1934 रोल्स रॉयस फैंटम 2

इस विंटेज कार में 1,700 हॉर्सपावर वाला वी12 मर्लिन इंजन लगाया गया है जो इसे बहुत तेज रफ्तार देता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: नमूने से कम नहीं है पाकिस्तान की बुलेट, कीमत और पावर जान आ जाएगी हंसी