Mar 25, 2024

​बहुत देख लिए कार कलेक्शन, अब देखें जॉन अब्राहम का बाइक कलेक्शन

Pawan Mishra

​कस्टम रॉयल एनफील्ड

जॉन के पास राजपूताना कस्टम्स से बनवाई हुई कस्टम रॉयल एनफील्ड बाइक मौजूद है जिसका नाम लाइटफुट है।

Credit: Times-Now-Digital

​जॉन अब्राहम

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को उनके दमदार एक्शन के लिए जाना जाता है और यह दम उनके बाइक कलेक्शन में भी दिखता है।

Credit: Times-Now-Digital

यामाहा R1

इसके साथ ही जॉन अब्राहम के पास यामाहा की सुपरबाइक R1 भी है जिसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

कावासाकी ZX-14R

जॉन अब्राहम के पास कावासाकी की सुपरबाइक ZX-14R भी है और इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा CBR1000RR

इसके साथ ही जॉन के पास होंडा की 1000cc वाली CBR1000RR बाइक भी मौजूद है जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

डुकाटी डिआवेल

बाइक कलेक्शन में डुकाटी न हो तो कलेक्शन अधूरा रह जाता है। जॉन के पास मौजूद इस बाइक की कीमत 18 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​सुजुकी GSX 1000R

सुजुकी GSX 1000R जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​सुजुकी हायाबूसा

सुजुकी हायाबूसा भी जॉन के बाइक कलेक्शन का हिस्सा है और इस बाइक की कीमत 17 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत में टीवी से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं ये एक्टर्स, धाकड़ है कार कलेक्शन