Apr 28, 2024

​छुपा रुस्तम है ये बॉलीवुड एक्टर, करियर से कारों तक हर चीज में खोजता है परफेक्शन

Pawan Mishra

रोल्स रॉयस घोस्ट

आमिर खान के गेराज में खड़ी यह सबसे महंगी कार है। भारत में इसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​मर्सडीज बेंज S-600 गार्ड

मर्सडीज की लग्जरी लोडेड बुलेटप्रूफ सेडान S-600 गार्ड भी आमिर के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​बेंटले कंटीनेंटल फ्लाइंग स्पर

बेंटले कंटीनेंटल फ्लाइंग स्पर भी आमिर के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​रेंज रोवर वोग

3 करोड़ की कीमत वाली ये पावरफुल SUV भी आमिर के गैराज का हिस्सा है। इसकी टॉप-स्पीड 250 kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा वेलफायर

टोयोटा की लग्जरी लोडेड वैन भी आमिर के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW 6 सीरीज

BMW की लग्जरी सेडान 6 सीरीज कार भी आमिर के कलेक्शन में शामिल है और इसकी कीमत 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा की दमदार SUV फॉर्च्यूनर भी आमिर के कार कलेक्शन में शामिल है और इसकी कीमत 45 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा XUV500

महिंद्रा की दमदार परफॉरमेंस वाली XUV500 भी आमिर के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है शाहरुख के गैराज की सबसे महंगी कार, कलेक्शन से झलकती है बादशाहत