Feb 18, 2024

कुछ ऐसा दिखता है शतकवीर यशस्वी जायसवाल का दमदार कार कलेक्शन

Pawan Mishra

शतकवीर यशस्वी

हाल ही में यशस्वी जायसवाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट में करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है।

Credit: X

सीरीज का दूसरा शतक

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान यह दूसरी बार है जब भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है।

Credit: X

शतक और रिटायर्ड

हालांकि 133 गेंदों में 104 रन बनाने के कुछ देर बाद ही यशस्वी जायसवाल को मैदान छोड़ ड्रेसिंग रूम का रुख करना पड़ा।

Credit: X

क्या थी वजह?

लगातार पीठ में होते दर्द की वजह से परेशान होकर यशस्वी को मैदान से रिटायर्ड होकर ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा।

Credit: X

मर्सिडीज CLA 200

शतकवीर यशस्वी जायसवाल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज की लग्जरी सेडान कार CLA 200 है।

Credit: X

महिंद्रा थार

इसके साथ ही यशस्वी के पास ऑफ-रोडिंग का किंग माना जाने वाली महिंद्रा थार कार भी कार कलेक्शन में मौजूद है।

Credit: X

टाटा हैरियर

थार और मर्सिडीज के अलावा शतकवीर यशस्वी जायसवाल के कार कलेक्शन में टाटा की एसयूवी कार हैरियर भी मौजूद है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ​भारत में नहीं मिलती ये दमदार SUVs, ज्यादातर लोगों की हैं चहेती कारें