Oct 2, 2024

वो कारें जिनमें घूमते थे महात्मा गांधी, जानें कौन था इन कारों का मालिक

Pawan Mishra

महात्मा गांधी

मोहनदास करमचंद गांधी को हम सभी महात्मा गांधी या बापू के नाम से जानते हैं और वो हमारे राष्टपिता हैं।

Credit: X

भारत और गांधी

भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में महात्मा गांधी का योगदान अतुलनीय है और इस बारे में हम सभी जानते हैं।

Credit: X

दूर-दराज

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजादी की लड़ाई के दौरान महात्मा गांधी भारत के दूर-दराज स्थित हिस्सों में भ्रमण के लिए जाते थे।

Credit: X

कैसे जाते थे?

महात्मा गांधी अक्सर दूर-दराज के हिस्सों में कारों से जाते थे और यह कारें उनके समर्थकों की होती थीं।

Credit: X

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कार्रें कौन सी थीं और किस कंपनी की थीं?

Credit: X

फॉर्ड मॉडल T

फॉर्ड मॉडल T से महात्मा गांधी ने बरेली जेल से रिहा होने पर सफर किया था और यह दुनिया की पहली मास प्रोडक्शन कार भी थी।

Credit: X

पैकार्ड 120

पैकार्ड 120 में महात्मा गांधी ने 1940 के अपने दिल्ली दौरे के दौरान सफर किया था

Credit: X

स्टूडबेकर प्रेसिडेंट

स्टूडबेकर प्रेसिडेंट अमेरिकन कार थी और इसका इस्तेमाल महात्मा गांधी ने मैसूर के दौरे पर किया था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: LED हेडलैंप से लोडेड हैं ये पैसा वसूल इलेक्ट्रिक स्कूटर, दाम 80,000 से कम