Feb 28, 2024

​सितारों को सिक्योरिटी देने वाले रोनित रॉय गाड़ियों के शौकीन, धांसू है कार कलेक्शन

Pawan Mishra

​रोनित रॉय

रोनित TV के साथ फिल्मों की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुके हैं और उन्हें नेगेटिव किरदारों के लिए भी जाना जाता है।

Credit: X

इन फिल्मों में किया काम

रोनित रॉय ने काबिल, बॉस, ब्लडी डैडी, 2 स्टेट्स, और राम लखन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Credit: X

TV सीरियल

साथ ही रोनित रॉय ने स्वरण घर, CID, और कहानी घर घर की जैसे फेमस टेलीविजन सीरियल्स में भी काम किया है।

Credit: X

​रोनित रॉय की नेटवर्थ

रोनित रॉय की नेटवर्थ 12 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 99 करोड़ रुपए है और वह देश के सबसे अधिक पेड टीवी एक्टर्स में से एक हैं।

Credit: X

​महंगी कारों का शौक

रोनित रॉय को महंगी कारों का शौक है और उनके कार कलेक्शन में शामिल कारों से यह बात साफ हो जाती है।

Credit: X

​ऑडी Q7

रोनित रॉय के कार कलेक्शन में ऑडी की ये लग्जरी 7 सीटर एसयूवी कार शामिल है और इसकी कीमत 80 लाख से शुरू होती है।

Credit: X

​ऑडी R8 स्पाइडर

साथ ही रोनित रॉय के पास ऑडी की स्पोर्ट्स कार R8 स्पाइडर भी है और इसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए है।

Credit: X

मर्सिडीज बेंज एस क्लास

रोनित रॉय के पास मर्सिडीज की लग्जरी सेडान एस क्लास के दो वैरिएंट भी हैं और इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: मारुति सुजुकी ब्रेजा का जोरदार पिकअप अवतार, भूल जाएंगे फॉर्च्यूनर एंडेवर