May 13, 2024

​ये है भारत की सबसे महंगी बाइक, इतने पैसों में खरीद लेंगे 40 बुलेट

Pawan Mishra

​भारत की सबसे महंगी

भारत में एक से बढ़कर एक सुपरस्पोर्ट बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी बाइक कौन सी है?

Credit: Times-Now-Digital

डुकाटी सुपरलेगेरा V4

डुकाटी की सुपरलेगेरा V4, इस वक्त भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टाइटेनियम और कार्बन फाइबर

इस बाइक की बॉडी पूरी तरह से कार्बन फाइबर और टाइटेनियम से तैयार की गई और यह काफी हल्की सुपरबाइक है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन

इस बाइक में आपको 4 सिलेंडर वाला 998 cc का इंजन मिलता है जो 224 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

पलक झपकते 0-100

यह बाइक 0-100 kmph की रफ्तार प्राप्त करने में मात्र 2 सेकंड का समय ही लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

जबरदस्त इलेक्ट्रॉनिक्स

इस बाइक में आपको व्हीली कंट्रोल, ड्यूल चैनल ABS, स्लाइड कंट्रोल और ऑटो टायर कैलिबेरेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

माइलेज और टैंक

इस बाइक में आपको 16 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और यह बाइक आपको 12.5 kmpl का माइलेज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

40 बुलेट

भारत की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक बुलेट की कीमत 3 लाख है और डुकाटी इस बाइक की कीमत में 40 बुलेट खरीदी जा सकती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: शॉटगन सिन्हा से कम नहीं हैं बेटी सोनाक्षी, इन शानदार कारों से बिखेरती हैं जलवा