Dec 27, 2024
इस वक्त दुनिया की सबसे तेज ट्रेन जापान की शिनकानसेन है जो 540 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी ट्रेन भी है जो प्लेन से भी तेज दौड़ती है तो शायद आपको यकीन न हो।
Credit: Times-Now-Digital
चीन जल्द ही एक वैक्यूम ट्रेन चलाने जा रही है और माना जा रहा है कि यह ट्रेन प्लेन से भी तेज होगी।
Credit: Times-Now-Digital
चीन द्वारा बनाई जा रही ट्रेन मैग्लेव टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और यह 1000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ पाएगी।
Credit: Times-Now-Digital
चीन द्वारा बनाई जा रही इस ट्रेन में पहिये नहीं होंगे और यह ट्रेन इलेक्ट्रोमैगनेट की मदद से दौड़ेगी।
Credit: Times-Now-Digital
इलेक्ट्रोमैगनेट की मदद से ट्रेन हवा में ही रहती है और मैगनेट की मदद से ही इस ट्रेन को आगे की ओर धकेला जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
यह ट्रेन वैक्यूम पाइप में दौड़ेगी। दरअसल वैक्यूम पाइप में सामने से आने वाली हवा का दबाव खत्म हो जाता है जिससे ट्रेन और अधिक गति से दौड़ सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
माना जा रहा है कि यह ट्रेन सिर्फ एक ही घंटे में चीन के कई प्रमुख शहरों तक का सफर तय कर पाएगी।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More