Dec 27, 2024

प्लेन से भी तेज चलती है ये ट्रेन, ऐसा काम तो चीन ही कर सकता है

Pawan Mishra

सबसे तेज ट्रेन

इस वक्त दुनिया की सबसे तेज ट्रेन जापान की शिनकानसेन है जो 540 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

प्लेन से तेज ट्रेन

लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी ट्रेन भी है जो प्लेन से भी तेज दौड़ती है तो शायद आपको यकीन न हो।

Credit: Times-Now-Digital

चीन कर रहा तैयारी

चीन जल्द ही एक वैक्यूम ट्रेन चलाने जा रही है और माना जा रहा है कि यह ट्रेन प्लेन से भी तेज होगी।

Credit: Times-Now-Digital

1000 किलोमीटर प्रतिघंटा

चीन द्वारा बनाई जा रही ट्रेन मैग्लेव टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और यह 1000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ पाएगी।

Credit: Times-Now-Digital

नहीं होंगे पहिये

चीन द्वारा बनाई जा रही इस ट्रेन में पहिये नहीं होंगे और यह ट्रेन इलेक्ट्रोमैगनेट की मदद से दौड़ेगी।

Credit: Times-Now-Digital

कैसे पकड़ेगी स्पीड

इलेक्ट्रोमैगनेट की मदद से ट्रेन हवा में ही रहती है और मैगनेट की मदद से ही इस ट्रेन को आगे की ओर धकेला जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

वैक्यूम पाइप में दौड़ेगी

यह ट्रेन वैक्यूम पाइप में दौड़ेगी। दरअसल वैक्यूम पाइप में सामने से आने वाली हवा का दबाव खत्म हो जाता है जिससे ट्रेन और अधिक गति से दौड़ सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

सिर्फ 1 घंटे में

माना जा रहा है कि यह ट्रेन सिर्फ एक ही घंटे में चीन के कई प्रमुख शहरों तक का सफर तय कर पाएगी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मारुति 800 से लॉर्ड ऑल्टो तक, इस शख्स ने भारतीयों को लगाया कार का चस्का