Jun 10, 2024
चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में वह विजयी रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
चिराग पासवान के पास हैं केवल 2 कारें, एक तो पुरानी वाली जिप्सी
Credit: Times-Now-Digital
टोयोटा फॉर्चयूनर कंपनी की दमदार कार है। यह कार नेताओं की पहली पसंद होती है।
Credit: Times-Now-Digital
हाईवे पर लंबी दूरी तय करने से लेकर ग्रामीण इलाके की कच्ची सड़कों तक पर फॉर्चयूनर काफी दमदार अंदाज में परफॉर्म करती है।
Credit: Times-Now-Digital
चिराग के पास टोयोटा फॉर्चयूनर का पुराना मॉडल मौजूद है और चुनावी घोषणापत्र में उन्होंने इसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई है।
Credit: Times-Now-Digital
मारुति सुजुकी की जिप्सी कार भी चिराग पासवान के गैराज का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
मारुति की इस कार में 1298cc का इंजन आता था, जो 80 हॉर्सपावर तक की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
चिराग ने अपने घोषणापत्र में बताया था कि उनकी मारुति सुजुकी जिप्सी की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More