Jun 7, 2024

​CISF की धाकड़ बुलेटप्रूफ कार, गोला बारूद का असर नहीं, पूरी तरह से है देसी

Pawan Mishra

CISF की कार

CISF के पास बहुत ही खतरनाक दिखने वाली आर्मर्ड कार है और इस पर गोलियों यहां तक कि बम का असर भी नहीं होता।

Credit: Times-Now-Digital

इस कार का नाम

इस कार का नाम मार्क्समैन है और यह लेवल B6 तक आर्मर्ड की गई है। यह कार के 270 डिग्री तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

पैसेंजर की सुरक्षा

इस कार में 6 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार को 5 तरफ से सुरक्षा कवच दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

ब्लास्ट प्रूफ है फ्लोर

इस कार का फ्लोर ब्लास्ट प्रूफ है और हैंड ग्रेनेड का भी इस कार पर कोई असर नहीं होता है।

Credit: Times-Now-Digital

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

इस कार में रियर व्यू कैमरा और LCD स्क्रीन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन

इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन है और यह 120 हॉर्सपावर की ताकत के साथ 280 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

गन भी है

इस कार में कपोला मशीन गन भी है ताकि सुरक्षा के साथ-साथ हमला भी किया जा सके।

Credit: Times-Now-Digital

किसने बनाई?

यह कार भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने बनाई है और यह कार CISF की QRT टीम का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रोल्स रॉयस से लेकर मासेराती तक, इतना लग्जरी है अजय देवगन का गैराज