Jun 7, 2024
CISF के पास बहुत ही खतरनाक दिखने वाली आर्मर्ड कार है और इस पर गोलियों यहां तक कि बम का असर भी नहीं होता।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार का नाम मार्क्समैन है और यह लेवल B6 तक आर्मर्ड की गई है। यह कार के 270 डिग्री तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 6 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार को 5 तरफ से सुरक्षा कवच दिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार का फ्लोर ब्लास्ट प्रूफ है और हैंड ग्रेनेड का भी इस कार पर कोई असर नहीं होता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में रियर व्यू कैमरा और LCD स्क्रीन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन है और यह 120 हॉर्सपावर की ताकत के साथ 280 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में कपोला मशीन गन भी है ताकि सुरक्षा के साथ-साथ हमला भी किया जा सके।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने बनाई है और यह कार CISF की QRT टीम का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More