Sep 23, 2023

स्कूटर में पेट्रोल भरवाने का झमेला खत्म करेगा ये किट, माइलेज 100 के पार

Anshuman Sakalley

सीएनजी

दिल्ली और मंबई जैसे शहारों में स्कूटर अब सीएनजी की सहायता से चल रहे हैं, ये ऑटो सेक्टर में आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम हैं।

Credit: Twitter

Hyundai i20 N Line

खर्च में बचत

सीएनजी से चलने वाले स्कूटर पेट्रोल की तुलना में ज्यादा किफायती होते हैं, इससे काफी हद तक बचत होगी।

Credit: Twitter

New RE Shotgun 650

किट मेकर

दिल्ली स्थित सीएनजी किट मेकर कंपनी लावाटो यह सीएनजी किट स्कूटर में लगाने का काम करती है।

Credit: Twitter

कीमत

आपको अपने स्कूटर में यह किट लगवाने के लिए 15 से 18 हजार रुपये तक देने होंगे।

Credit: Twitter

कोई भी स्कूटर

आपके पास कोई भी स्कूटर क्यों न हो टीवीएस, होंडा, सुजुकी... आप आसानी से इस किट को लगवा सकते हैं।

Credit: Twitter

सीएनजी और पेट्रोल

किट इंस्टाल करवाने के बाद आपका स्कूटर सीएनजी खत्म होने पर पेट्रोल से चलेगा, एक अगल स्विच होगा जिसकी मदद से आप मोड बदल सकते हैं।

Credit: Twitter

सीएनजी बाइक

बजाज ऑटो देश की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकल पर काम कर रही है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कार के कलर में भी है एक 'KICK', नहीं दिया ध्यान तो होगा पछतावा