Jul 3, 2024
भारती सिंह जानी-मानी भारतीय कॉमेडियन हैं और लोग उनके चटपटे जोक्स और हाजिर जवाबी को काफी पसंद करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
भारती सिंह आज 40 साल की हो गई हैं और ऐसे में हम आपके लिए उनका कार कलेक्शन लेकर आये हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कॉमेडियन भारती सिंह के पास ऑडी की लग्जरी 5 सीटर SUV Q5 मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी की इस SUV में आपको 1984cc का इंजन मिलता है जो 245 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही भारती सिंह के पास मर्सिडीज की GLE350D कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की इस खूबसूरत कार में 2999cc का इंजन है और यह कार 375 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW की यह 7 सीटर SUV भी भारती के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.30 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW की इस कार में 2998cc का इंजन है और यह कार 375 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More