Jan 21, 2025
कमजोर आर्थिक परिथिति में बड़े हुए रिंकू सिंह अब अपने परिवार के लिए वो सब कर रहे हैं जो वो ना कर पाए। इन्होंने अपने पिता को एक महंगा तोहफा दिया है।
Credit: Instagram/Jeetu-Singh
रिंकू ने अपने पिता खानचंद्र सिंह को कावासाकी निन्जा 400 बाइक उपहार में दी है। इन्हें हाल में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सड़कों पर ये बाइक चलाते देखा गया है।
Credit: Instagram/Jeetu-Singh
रिंकू के पिता खानचंद्र आज भी एलपीजी पहुंचाने वाल एजेंसी में काम करते हैं। अपने पिता की तरह रिंकू भी मशहूर होने के बावजूद अब भी जमीन से जुड़े हुए हैं।
Credit: Instagram/Jeetu-Singh
कावासाकी निन्जा 400 की भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। इसे 2018 में पहली बार देश में उतारा गया था और अब ये काफी पॉपुलर है।
Credit: Instagram/Jeetu-Singh
इस मोटरसाइकिल को शानदार लुक और स्टाइल दिया गया है जो अपनी दमदार निन्जा सिबलिंग्स जैसा है। ये बाइक खूबसूरत होने के साथ दमदार भी है।
Credit: Instagram/Jeetu-Singh
कावासाकी निन्जा 400 के साथ कंपनी ने 399 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है, ये 45 पीएस ताकत और 37 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Instagram/Jeetu-Singh
रिंकू सिंह बहुत जल्द अपनी दोस्त और उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज से शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के परिवार इसके लिए सहमत हैं।
Credit: Instagram/Jeetu-Singh
Thanks For Reading!
Find out More