Dec 16, 2024

क्रिस्टियानो को मिला बहुत महंगा तोहफा, अल नसर ने गिफ्ट की कार

Anshuman Sakalley

बीएमडब्ल्यू एक्सएम

यूएई के जिस फुलबॉल क्लब से इस समय रोनाल्डो खेल रहे हैं उसका नाम अल नासर है। इस क्लब ने रोनाल्डो को ये कार तोहफे में दी है। कई अन्य खिलाड़ियों को भी यहां महंगी कारें गिफ्टी की जाती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

New Hyundai IONIQ 9 EV

फरारी डेटोना एसपी3

कुछ समय पहले ही क्रिस्टियानों ने अपने शानदार कार कलेक्शन में फरारी डेटोना एसपी3 शामिल की है। इसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस कलिनन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास रोल्स रॉयस की इकलौती अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी कलिनन है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी एफ12 टीडीएफ

तूफानी रफ्तार वाली ये स्पोर्ट्स कार रोनाल्डो की पसंदीदा कारों में एक है। फरारी एफ12 टीडीएफ की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी अवेंटडोर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने 27वें जन्मदिन पर खुदको ये बेशकीमती तोहफा दिया था। लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर ते रफ्तार कार है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी सेंटोडिएसी

क्रिस्टियानो के गैराज में जगह बनाने वाली कारों में बुगाटी सेंटोडिएसी भी है जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मसेराती ग्रैन केब्रिओ

रोनाल्डो की पसंदीदा कारों में एक मसेराती ग्रैन केब्रिओ भी है जिसकी रफ्तार तूफानी है। ये खूबसूरत गाड़ी है।

Credit: Times-Now-Digital

मैक्लेरेन सेन्ना

बलरफ्लाय विंग वाली ये शानदार स्पोर्ट्स कार मैक्लेरेन सेन्ना है जिसे 2019 में रोनाल्डो ने करीब 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज ब्राबस जी65

शहर से बाहर जाने के लिए रोनाल्डो की फेवरेट एसयूवी मर्सिडीज-बेंज ब्राबस जी65 है जिसके साथ दमदार इंजन दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ठंड में ऐसे रखें कार का ध्यान, आधे सेल्फ में स्टार्ट हो जाएगी गाड़ी