Mar 2, 2024

​आपकी बुलेट भी बन सकती है घोस्ट राइडर वाली बाइक, यहां से करवाना होगा मॉडिफाई

Pawan Mishra

किसने बनाई

इस बाइक को नीव मोटरसाइकल्स ने तैयार किया है और यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पर आधारित है।

Credit: gallonofrush-Instagram

​क्लासिक

बाइक को क्लासिक बॉबर लुक दिया गया है और यह लुक इस बाइक पर खूब जचता है।

Credit: gallonofrush-Instagram

व्हील्स

बाइक में आपको स्पोक व्हील्स देखने को मिलते हैं और पिछड़ वाले पहिये की चौड़ाई इस बाइक को मस्कुलर बॉबर लुक देती है।

Credit: gallonofrush-Instagram

​डिटेलिंग

बाइक में डिटेलिंग का भी बहुत ध्यान रखा गया है और छोटी से छोटी चीज को अच्छी तरह फिनिश किया गया है।

Credit: gallonofrush-Instagram

साइलेंसर

बाइक का साइलेंसर किक से थोड़ा पीछे की तरफ ही मौजूद है और यह बाइक को बेहद दमदार अपीयरेंस देता है।

Credit: gallonofrush-Instagram

​डिस्क ब्रेक

बाइक में आगे और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क प्लेट मौजूद है और बाइक के स्पोक गोल्डन रंग में रंगे हुए हैं।

Credit: gallonofrush-Instagram

LED लाइट

रॉयल एनफील्ड 500 पर बनी इस बाइक को LED लाइट का अपग्रेड भी दिया गया है और टंकी लंबाई में फिनिश्ड है।

Credit: gallonofrush-Instagram

​गेयर और ब्रेक

इस बाइक में आपको गेयर और ब्रेक के लीवर सिटिंग पोजीशन से आगे दिए गए हैं जिससे आपको रिलैक्सिंग पोजीशन मिलती है।

Credit: gallonofrush-Instagram

Thanks For Reading!

Next: सल्लू भाई का कार कलेक्शन नहीं किसी से कम, सिर्फ SUV का अलग गैराज