Nov 24, 2024
दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और देश की राजधानी में इस वक्त सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
Credit: Times-Now-Digital
कारों से पैदा हुई प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लगातार जरूरी और महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है।
Credit: Times-Now-Digital
इंजन के टाइप की पहचान करने और कारों की बेहतर पहचान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कारों की विंडशील्ड पर कलर कोडेड स्टीकर्स अनिवार्य कर दिए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर कार की विंडशील्ड पर यह स्टीकर न हो तो आपको 5000 से 10,000 रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
आपको बता दें कि कार के कलर कोडेड स्टीकर्स तीन तरह के होते हैं और यह नीले, ऑरेंज और हरे रंग के होते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
आपको बता दें कि नीला स्टीकर पेट्रोल और CNG कारों के लिए, हरा स्टीकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए और ऑरेंज स्टीकर डीजल कारों के लिए होता है।
Credit: Times-Now-Digital
ध्यान रहे कि BS6 कारों में नीले स्टीकर के ऊपर एक हरा स्टीकर भी लगा होता है जो BS6 कार का पहचान होता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More