Nov 24, 2024

कार की विंडशील्ड पर नहीं लगा ये स्टीकर, तो भरने पड़ेंगे 10,000

Pawan Mishra

दिल्ली में प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और देश की राजधानी में इस वक्त सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

Credit: Times-Now-Digital

सरकार उठा रही कदम

कारों से पैदा हुई प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लगातार जरूरी और महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन टाइप की पहचान

इंजन के टाइप की पहचान करने और कारों की बेहतर पहचान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

स्टीकर हुआ जरूरी

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कारों की विंडशील्ड पर कलर कोडेड स्टीकर्स अनिवार्य कर दिए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

भरना पड़ेगा

अगर कार की विंडशील्ड पर यह स्टीकर न हो तो आपको 5000 से 10,000 रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

तीन तरह के स्टीकर्स

आपको बता दें कि कार के कलर कोडेड स्टीकर्स तीन तरह के होते हैं और यह नीले, ऑरेंज और हरे रंग के होते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मतलब भी जानें

आपको बता दें कि नीला स्टीकर पेट्रोल और CNG कारों के लिए, हरा स्टीकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए और ऑरेंज स्टीकर डीजल कारों के लिए होता है।

Credit: Times-Now-Digital

ध्यान रहे

ध्यान रहे कि BS6 कारों में नीले स्टीकर के ऊपर एक हरा स्टीकर भी लगा होता है जो BS6 कार का पहचान होता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: गाड़ी में भरवाते हैं 100-200 का पेट्रोल, ऐसे ठग लिए जाते हैं आप