Jan 20, 2025
दिलीप छाबड़िया को ऑटो एक्सपो 2025 में जोरदार वापसी करते हुए एक दमदार इलेक्ट्रिक ऑफरोड व्हीकल पेश किया है। इसम नाम ई-टैंक है।
Credit: Times-Now-Digital
डीसी2 एक ऑटोमोटिव कस्टम ब्रांड है जिसने मरकरी ईवी टेक के साथ साझेदारी कर इन गाड़ियों को कस्टमाइज किया है।
Credit: Times-Now-Digital
डीसी2 ने ई-टैंक को जबरदस्त लुक और स्टाइल दिया है जिससे इसकी अलग मौजूदगी दर्ज होती है। इसे देख लोग खिंचे चले आ रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
नए ई-टैंक एक कमर्शियल गाड़ी है जो 180 किलोवाट आवर बैटरी पैक से लैस है। यानी दमदार होने के साथ इसे लंबी रेंज भी मिलेगी।
Credit: Times-Now-Digital
डीसी2 के ई-टैंक 650 बीएचपी ताकत बनाता है, यानी पलक झपकते ही ये तूफानी रफ्तार पर आ जाएगी। इसकी रेंज भी बहुत ज्यादा होगी।
Credit: Times-Now-Digital
डीसी2 ई-टैंक में बड़े साइज के व्हील और टायर्स लगाए गए हैं जो इसके फेंडर्स के साथ मिलकर तगड़ा लुक देते हैं। ये दिखने में वाकई जोरदार ईवी है।
Credit: Times-Now-Digital
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत ज्यादा है जिससे हार्डकोर ऑफरोडिंग में ज्यादा मजा जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More