Dec 25, 2024
मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय देशभर में घूमकर सुपरहिट शो दे रहे हैं। जयपुर में हुए दिल-लुमिनाटी में इनकी एक फैन भावुक हो गई जिसे लेकर एक अफवाह चल रही है।
Credit: Times-Now-Navbharat
कहा जा रहा था कि इस भावुक फैन का इंटरनेट पर काफी मजाक उड़ा जिसका दिलजीत ने विरोध किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी जी-वैगन भी उन्हें गिफ्ट कर दी है। ये सरासर झूठी खबर है।
Credit: Times-Now-Navbharat
दिलजीत के पास कई शानदार कारों से भरा आलीशान कलेक्शन है। इसमें जीप रैंगलर सहारा शामिल है जो करीब 70 लाख रुपये की आती है।
Credit: Times-Now-Navbharat
दिलजीत के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 520डी सेडान भी शामिल है जो दिखने में खूबसूरत है। इसकी कीमत भी लगभग 70 लाख रुपये ही है।
Credit: Times-Now-Navbharat
पॉर्श की बहुत खूबसूरत कार पैनामेरा ने भी दिलजीत के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है। इस तेज रफ्तार कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Navbharat
इनके कार कलेक्शन में पॉर्श कायेन लग्जरी एसयूवी भी आती है। ये लुक और स्टाइल के अलावा कम्फर्ट और पावर के मामले में भी एक शानदार विकल्प बनी हुई है।
Credit: Times-Now-Navbharat
दिलजीत दोसांझ के पास रेंज रोवर की स्पोर्ट एसयूवी भी है जो बेहद आरामदायक केबिन के साथ आती है। करीब 3 करोड़ रुयये की ये गाड़ी हाइटेक फीचर्स से लैस है।
Credit: Times-Now-Navbharat
दिलजीत ने कुछ समय पहले ही अपने कलेक्शन में टोयोटा वैलफायर शामिल की है। बाहर से डिब्बे जैसी दिखने वाली ये लग्जरी एमपीवी बेहद अरामदायक है।
Credit: Times-Now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More