Oct 26, 2023

टायर पर यूं ही नहीं लिखे होते नंबर, जान लेंगे तो कभी नहीं खाएंगे धोखा

Anshuman Sakalley

गाड़ियों के टायर पर नंबर

कार या बाइक के टायरों पर 225/50 R 17 98H जैसा नंबर लिखा होता है, जिनमें कई जानकारियां छुपी होती हैं जिनका मतलब आपको जानना चाहिए।

Credit: Twitter

New Generation Swift

ये जानकारी छुपी होती है

टायर के नंबर्स में आकार, टाइप और क्वालिटी की जानकारी छुपी होती है, यहां हर डिजिट का अलग अलग मतलब होता है।

Credit: Twitter

RE Himalayan 452

इस नंबर में टायर की चौड़ाई

यहां नंबर (225/50 R 17 98H) में सबसे पहले 225 लिखा है जिसका मतलब टायर की चौड़ाई 225mm है।

Credit: Twitter

साइडवॉल की चौड़ाई

अगला नंबर (225/50 R 17 98H) 50 है, यहां 225/50 लिखा है। मतलब टायर के साइडवॉल की चौड़ाई 225mm का 50% यानि 112.5 mm है।

Credit: Twitter

टायर का कंस्ट्रक्शन टाइप

टायर पर अल्फाबेट लिखा होता है, इससे टायर के कंस्ट्रक्शन टाइप का पता चलता है। यहां R लिखा है, यानि ये रेडियल प्लाई टायर है।

Credit: Twitter

रिम साइज

इंग्लिश अल्फाबेट (225/50 R 17 98H) के बाद लिखे नंबर से रिम साइज का पता लगेगा, यहां 17 लिखा है तो ये 17 इंच रिम के लिए बना है।

Credit: Twitter

टायर की वजन क्षमता

अगला नंबर (225/50 R 17 98H) यानि 98 लिखा है, ये नंबर बताता है कि टायर में हवा भरने पर टायर कितना भार उठा सकता है।

Credit: Twitter

अधिकतम स्पीड की जानकारी

आखिरी अल्फाबेट (225/50 R 17 98H) यानि H यह जानकारी देता है कि टायर को अधिकतम कितनी स्पीड से चलाया जा सकता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: एंबेसडर का असली नाम शायद ही जानता होगा कोई, अब जान लें