Oct 6, 2024

चलता फिरता आयरन डोम है ये गाड़ी, कहीं से भी कर सकते हैं लॉन्च

Pawan Mishra

ईरान और इजरायल

कुछ दिन पहले ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें फायर कीं थीं और तब इजरायल की आयरन डोम पर सवाल उठे थे।

Credit: iStock

क्या है आयरन डोम

आयरन डोम एक प्रकार का एयर मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है। यह सिस्टम हवा में ही इजरायल की तरफ आ रही मिसाइलों को नष्ट कर देता है।

Credit: iStock

लोगों का सवाल

इजरायल की आयरन डोम को देखकर कई लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा था कि क्या भारत के पास भी ऐसा कोई सिस्टम है?

Credit: iStock

चलता फिरता आयरन डोम

आपको बता दें कि भारत के पास रशिया का बनाया S-400 मिसाइल सिस्टम है जो अपने आप में चलता फिरता आयरन डोम है।

Credit: iStock

क्या-क्या तबाह

आपको बता दें कि यह मिसाइल सिस्टम क्रूज मिसाइल, बलिस्टिक मिसाइल और एयरक्राफ्ट को भी तबाह कर सकता है।

Credit: iStock

क्या है रेंज?

यह 400 किलोमीटर की दूरी से आ रहे मिसाइल को ट्रैक कर सकता है और 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक हमला कार उसे नष्ट कर सकता है।

Credit: iStock

इस ट्रक का होता है इस्तेमाल

S-400 मिसाइल सिस्टम के लिए TEL (ट्रांसपोर्टर इलेक्टर और लॉन्चर) वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

टॉप स्पीड

S400 मिसाइल सिस्टम वाला ट्रक 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकता है और यह 5 मिनट में तैयार हो जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रिजेक्शन की जबरदस्त कहानी है, फरारी, लैंबॉर्गिनी और पगानी का जन्म