Oct 30, 2024
शेखा महरा अरब देशों की सबसे खूबसूरत राजकुमारी कही जाती हैं और इनकी कारें भी उतनी ही हॉट हैं। इनके आलीशान कलेक्शन में एक से एक गाड़ियां शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
शेखा महरा के लग्जरी कार गैराज में कई शानदार कारें हैं जिनमें ला फरारी शामिल है। ये इस ब्रांड की सबसे खूबसूरत कारों में शामिल है जो प्रिंसेस पर जंचती है।
Credit: Times-Now-Digital
अरब देशों की सबसे खूबसूरत राजकुमारी के कलेक्श में मैक्लेरेन पी1 भी जुड़ी हुई है। दुनिया भर के कार कलेक्टर्स के बीच इस अनोखी कार की बहुत डिमांड है।
Credit: Times-Now-Digital
शेखा महरा के लग्जरी कार कलेक्शन में तेज रफ्तार सुपरकार बुगाटी शिरॉन भी आती है। लुक और स्टाइल में ये शानदार कार इनके जितनी की खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
स्टेटस सिंबल मानी जाने वाली रोल्स रायस की फैंटम इनके पास पिंक कलर में है। ये आरामदायक कार दुनिया भर में बेहद पसंद की जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
शहजादी महरा के शानदार गैराज में सोने से गढ़ी हुई लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर कार ने भी जगह बनाई है। पहले से शानदार ये कार सुनहरी और कातिल लगती है।
Credit: Times-Now-Digital
लग्जरी एसयूवी की शान मर्सिडीज एएमजी जी63 भी शेखा महरा के कलेक्शन का हिस्सा है। इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More