Oct 30, 2024

दुबई की प्रिंसेस का कार कलेक्शन है तबाही, खुद बला की खूबसूरत

Anshuman Sakalley

बला की खूबसूरत हैं

शेखा महरा अरब देशों की सबसे खूबसूरत राजकुमारी कही जाती हैं और इनकी कारें भी उतनी ही हॉट हैं। इनके आलीशान कलेक्शन में एक से एक गाड़ियां शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Suresh Raina Buys Kia Carnival

ला फरारी

शेखा महरा के लग्जरी कार गैराज में कई शानदार कारें हैं जिनमें ला फरारी शामिल है। ये इस ब्रांड की सबसे खूबसूरत कारों में शामिल है जो प्रिंसेस पर जंचती है।

Credit: Times-Now-Digital

Shera Buys Mahindra Thar Roxx

मैक्लेरेन पी1

अरब देशों की सबसे खूबसूरत राजकुमारी के कलेक्श में मैक्लेरेन पी1 भी जुड़ी हुई है। दुनिया भर के कार कलेक्टर्स के बीच इस अनोखी कार की बहुत डिमांड है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी शिरॉन

शेखा महरा के लग्जरी कार कलेक्शन में तेज रफ्तार सुपरकार बुगाटी शिरॉन भी आती है। लुक और स्टाइल में ये शानदार कार इनके जितनी की खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम

स्टेटस सिंबल मानी जाने वाली रोल्स रायस की फैंटम इनके पास पिंक कलर में है। ये आरामदायक कार दुनिया भर में बेहद पसंद की जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

गोल्ड प्लेटेड लैंबॉर्गिनी

शहजादी महरा के शानदार गैराज में सोने से गढ़ी हुई लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर कार ने भी जगह बनाई है। पहले से शानदार ये कार सुनहरी और कातिल लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज एएमजी जी63

लग्जरी एसयूवी की शान मर्सिडीज एएमजी जी63 भी शेखा महरा के कलेक्शन का हिस्सा है। इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इस दिवाली खरीदें ये पटाखा सुपर बाइक्स, इनके आगे सभी बम हो जाएंगे फेल