Mar 11, 2024

द्वारका एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, जानें कितनी रफ्तार पर चला सकेंगे कार

Anshuman Sakalley

देश का पहला

दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। ये कई मायनों में खास है।

Credit: X

Grand Vitara Discount

1200 पेड़ रीट्रांसप्लांट

इस परियोजना के दौरान 1200 पेड़ों को काटने से उलट दूसरी जगह रीट्रांसप्लांट किया गया है। दिखने में ये एक्सप्रेसवे असल वाकई आकर्षक है।

Credit: X

BYD Seal Electric Sedan

34 मीटर चौड़ी, 8 लेन

द्वारका एक्सप्रेसवे को 8 लेन बनाया गया है जिसकी कुल चौड़ाई 34 मीटर है। यानी भारी संख्या में वाहन होने पर भी ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा।

Credit: X

कितनी है स्पीड लिमिट

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से इस एक्सप्रेसवे को 80 किमी/घंटा वाहन चलाने के हिसाब से तैयार किया गया है।

Credit: X

563 किमी लंबाई

इस एक्सप्रेसवे को चार पैकेज दिए गए हैं और इसकी कुल लंबाई 563 किमी है। ये सड़क एनएच8 पर भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा से शुरू होती है।

Credit: X

अर्बन टनल भी मिली

द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश की पहली 3.6 किमी लंबी और 8 लेन वाली एक अर्बन टनल भी बनाई गई है। ये स्टेट ऑफ दी आर्ट आर्किटेक्चर पर बनी है।

Credit: X

कई एंट्री पॉइंट मिलेंगे

यात्रियों को सहूलियत देने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे में कई सारे एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं। इससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगने से बचेगा।

Credit: X

4 लेवल का प्रोजेक्ट

इस परियोजना का सड़क नेटवर्क चार लेवल का है, इसमें टनल, अंडर पास, फ्लायओवर और फ्लायओवर के भी उपर बना फ्लायओर शामिल हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: स्क्रीन पर ‘शैतान’पर असलियत में जेंटलमैन R माधवन का धांसू कार कलेक्शन