Feb 28, 2024

​एलोन मस्क ला रहे ऐसी कार, इधर पलक झपकी उधर रफ्तार 100 के पार

Pawan Mishra

एलन मस्क

हाल ही में सोशल मीडिया पर एलन मस्क ने टेस्ला रोडस्टर की सेकंड जनरेशन को लेकर काफी हैरान करने वाले दावे किये हैं।

Credit: X

​टेस्ला रोडस्टर

एलन मस्क ने टेस्ला रोडस्टर के बारे में सोशल मीडिया पर कहा कि यह कार 100 kmph की रफ्तार 1 सेकंड में हासिल कर सकती है।

Credit: X

लंबा इंतजार

टेस्ला रोडस्टर को साल 2017 में ही अनाउंस कर दिया गया था और तभी से लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Credit: X

ऑल व्हील ड्राइव

कंपनी द्वारा कहा गया था कि यह कार ऑल व्हील ड्राइव होगी और यह एक फॉर सीटर कार होगी।

Credit: X

हाई स्पीड

टेस्ला द्वारा शुरुआती तौर पर कार की अधिकतम स्पीड 250 मील प्रतिघंटा यानी लगभग 400 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई थी।

Credit: X

​सनरूफ से ज्यादा

नई टेस्ला रोडस्टर में आपको ग्लासरूफ मिलेगी जिसे हटाया जा सकता है और जरूरत न होने पर इसे ट्रंक में रख सकते हैं।

Credit: X

​कीमत

टेस्ला रोडस्टर की कीमत 16 करोड़ रुपए से 20 करोड़ रुपए के बीच होगी और दुनिया में मौजूद अन्य सुपरकारों की तुलना में कम है।

Credit: X

​कब होगी लॉन्च

माना जा रहा है कि यह कार इस साल के अंत तक या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: अब शराब पीने पर पुलिस नहीं ये बाइक लेगी एक्शन, चालू ही नहीं कर पाएंगे