Feb 19, 2024

स्नेक बाइट को लेकर सुर्खियों में एल्विश यादव, कार कलेक्शन भी जहरीला

Anshuman Sakalley

धाकड़ है कार कलेक्शन

Elvish Yadav पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उन्होंने इसे बेबुनियाद बताया है। यहां हम उनका Car Collection दिखा रहे हैं।

Credit: X

Maruti Ertiga Hybrid

मर्सिडीज ई53 एएमजी

मर्सिडीज की नई शानदार ई53 एएमजी बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव ने हाल में खरीदी है।

Credit: X

Ola EV Price Cut

1.30 करोड़ की कार

एल्विश द्वारा खरीदी गई इस खूबसूरत लग्जरी कार की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये है।

Credit: X

पॉर्श 718 बॉक्सटर

एल्विश ने कुछ समय पहले ही अपने लिए पॉर्श की नई 718 बॉक्सटर स्पोर्ट्स कार खरीद है जो लुक में शानदार है।

Credit: X

1.3 करोड़ से ज्यादा कीमत

इस स्पोर्ट्स कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.30 करोड रुपये है और इसमें खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।

Credit: X

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर

एल्विश यादव के शानदार कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर का लेजेंडर वेरिएंट मौजूद है जो टॉप मॉडल है।

Credit: X

करीब 53 लाख की कार

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर लेजेंडर की एक्सशोरूम कीमत करीब 53 लाख रुपये रखी है जो प्रीमियम एसयूवी के लिए है।

Credit: X

ह्यून्दे वर्ना सेडान

शुरुआती दिनों में एल्विश यादव ने ह्यून्दे वर्ना सेडान से कारों की शुरुआत की थी जो कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: X

शानदार लुक वाली सेडान

ह्यून्दे वर्ना किसी भी एंगल से देखने पर काफी खूबसूरत नजर आती है और इसकी कीमत करीब 15.36 लाख रुपये है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: बाइक में 100-200 का पेट्रोल भरवाते हैं, यूं आपको ठगते हैं पंप वाले