Jan 16, 2023

मिलेगा इतना सस्ता पेट्रोल, आ जाएगी 90 के दशक की याद

Anshuman Sakalley

अल्कोहल होता है इथेनॉल

इथेनॉल एक किस्म का अल्कोहल होता है जिसे एथिल अल्कोहल के नाम से भी जाना जाता है. इसके कई ब्लेंड उपलब्ध होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित ई10 है.

Credit: iStock

क्या होता है ई10 ब्लेंड

ये पेट्रोल और इथेनॉल का एक मिश्रण होता है जिसमें 10 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है, वहीं 90 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल यानी गैसोलीन का मिलाया जाता है.

Credit: iStock

किससे बनता है ये ईंधन

भारतीय मार्केट के हिसाब से कहें तो फिलहाल इथेनॉल बनाने के लिए गन्ने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि मक्का और चावल के अलावा अन्य कई फसलों से भी इथेनॉल तैयार किया जाता है.

Credit: iStock

फ्लैक्स फ्यूल बाइक्स उपलब्ध

भारत सरकार तेजी से वैकल्पिक ईंधन को चलन में लाने के लिए वाहन निर्माताओं को कई बड़े निर्देश दे चुकी है. इनमें से कई वाहन निर्माता ईथेनॉल यानी फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाले वाहन पेश कर चुके हैं.

Credit: iStock

नहीं फैलाता प्रदूषण

इथेनॉल पर्यावरण को पेट्रोल-डीजल के मुकाबले ना के बराबर नुकसान पहुंचाता है. ये ग्रीन फ्यूल यानी बायो फ्यूल है और इसके जलने पर प्रदूषण नहीं फैलता.

Credit: iStock

हो चुका 450 करोड़ लीटर प्रोडक्शन

सरकारी सूत्रों की मानें तो अब तक देश में इथेनॉल का ब्लेंडिंग टार्गेट 10 प्रतिशत हो चुका है और करीब 450 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन किया जा चुका है.

Credit: iStock

साल के अंत तक बड़ा टार्गेट

एक सरकारी अधिकारी ने बताया है कि इस साल के अंत तक इथेनॉल की उत्पादन क्षमता 25 फीसदी बढ़ने का अनुमान है और दिसंबर 2023 तक 1,250 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन कर लिया जाएगा.

Credit: iStock

जल्द लगेंगे इथेनॉल पंप

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में जल्द ही लोगों को इथेनॉल पंप्स मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद महंगे पेट्रोल से सभी को निजात मिलेगी.

Credit: iStock

कितने रुपये लीटर है Ethanol

फिलहाल इथेनॉल ब्लेंड वाले पेट्रोल की भारतीय मार्केट में कीमत 65.60 रुपये/लीटर है. हालांकि इसमें ब्लेंड ई10 ही है, ऐसे में इथेनॉल की मात्रा बढ़ाए जाने पर पेट्रोल की कीमत में और कटौती हो सकती है.

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस कार को सामने देखते ही लोग ले रहे सेल्फी, कतई हॉट