Nov 23, 2023

बिना ड्राइव के दिखी बर्निंग ओम्नी, इसे देख घोस्ट राइडर भी घबरा जाता

Anshuman Sakalley

बर्निंग ओम्नी

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मारुति ओम्नी बिना ड्राइवर के आग का गोला बन सड़क पर घूम रही थी।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Electric

घघक रही थी

ये ओम्नी वैन को जिसने देखा वही सहम गया, असल में ये गाड़ी घघक रही थी जिसे रोका कैसे जा सकता था।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

बच गया ड्राइवर

इस कार में जैसे ही आग लगी वैसे ही ड्राइवर ने अपनी जान बचाई, लोगों ने बताया कि ड्रावइर बाल-बाल बचा।

Credit: Twitter

समय नहीं मिला

आग लगते ही हड़बड़ी में ड्राइव बाहर निकला और इसका हैंडब्रेक लगाना भूल गया और कार आगे बढ गई।

Credit: Twitter

घोस्ट राइडर जैसी

ये कार देखते ही घोस्ट राइडर फिल्म की याद आई जिसमें निकोलस केज ऐसी घघकती बाइक चलाता है।

Credit: Twitter

बेहद खतरनाक

इस घघकती कार को चलती-फिरती मौत कहा जा रहा है, इसकी चपेट में आने से लोग गंभर घायल हो सहते हैं।

Credit: Twitter

कैसे रुकी ओम्नी

अंत में ये ओमनी सामने से आ रहे धीमी रफ्तार वाले एक ट्रक से टकराई और रुक गई, फिर आग बुझाई गई।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: चलाकर थक गए होंगे लेकिन नहीं जानते होंगे BIKE शब्द का मतलब