Nov 23, 2023
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मारुति ओम्नी बिना ड्राइवर के आग का गोला बन सड़क पर घूम रही थी।
Credit: Twitter
ये ओम्नी वैन को जिसने देखा वही सहम गया, असल में ये गाड़ी घघक रही थी जिसे रोका कैसे जा सकता था।
Credit: Twitter
इस कार में जैसे ही आग लगी वैसे ही ड्राइवर ने अपनी जान बचाई, लोगों ने बताया कि ड्रावइर बाल-बाल बचा।
Credit: Twitter
आग लगते ही हड़बड़ी में ड्राइव बाहर निकला और इसका हैंडब्रेक लगाना भूल गया और कार आगे बढ गई।
Credit: Twitter
ये कार देखते ही घोस्ट राइडर फिल्म की याद आई जिसमें निकोलस केज ऐसी घघकती बाइक चलाता है।
Credit: Twitter
इस घघकती कार को चलती-फिरती मौत कहा जा रहा है, इसकी चपेट में आने से लोग गंभर घायल हो सहते हैं।
Credit: Twitter
अंत में ये ओमनी सामने से आ रहे धीमी रफ्तार वाले एक ट्रक से टकराई और रुक गई, फिर आग बुझाई गई।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More