Oct 12, 2024

पहली कार से टाटा को हुआ था अरबों का नुकसान, आज पंच-नैक्सॉन कर रही राज

Pawan Mishra

टाटा की पहली कार

टाटा इंडिका, टाटा कंपनी द्वारा बनाई गई पहली कार थी और 1998 में बनी ये कार पहली स्वदेशी कार भी थी।

Credit: Times-Now-Digital

आज है बोलबाला

आज भारतीय कार मार्केट में कंपनी की कारों का बोलबाला है और इस साल कंपनी की पंच कार कई महीनों तक बेस्टसेलर कार रही है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाटा की पहली कार की वजह से कंपनी को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Credit: Times-Now-Digital

हिट हो गई थी इंडिका

टाटा इंडिका लॉन्च होने के बाद ही हिट हो गई थी लेकिन इसे लेकर कस्टमर्स की बहुत सी शिकायतें भी थीं।

Credit: Times-Now-Digital

क्या थी शिकायतें

कस्टमर्स को कार की विंडो, इंजन की परफॉरमेंस, वाइब्रेशन और आवाज को लेकर शिकायतें थीं।

Credit: Times-Now-Digital

2000-2001 के बीच

इस नेगेटिव फीडबैक की वजह से साल 2000-2001 के बीच कंपनी को 500 करोड़ का नुकसान हुआ था।

Credit: Times-Now-Digital

लगे रहे टाटा

लेकिन टाटा ने हार नहीं मानी और उन्होंने लगातार कस्टमर्स की दिक्कतों को सुलझाते हुए इंडिका V2 कार लॉन्च की और यह काफी हिट भी हुई।

Credit: Times-Now-Digital

आज है दबदबा

आज भारतीय कार मार्केट में टाटा की कारों का दबदबा है। SUVs से लेकर हैचबैक तक में कंपनी की जबरदस्त कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती हैं ये बजट कारें, पीठ और हिप्स पर लगेगी हवा