Oct 12, 2024
टाटा इंडिका, टाटा कंपनी द्वारा बनाई गई पहली कार थी और 1998 में बनी ये कार पहली स्वदेशी कार भी थी।
Credit: Times-Now-Digital
आज भारतीय कार मार्केट में कंपनी की कारों का बोलबाला है और इस साल कंपनी की पंच कार कई महीनों तक बेस्टसेलर कार रही है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाटा की पहली कार की वजह से कंपनी को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा इंडिका लॉन्च होने के बाद ही हिट हो गई थी लेकिन इसे लेकर कस्टमर्स की बहुत सी शिकायतें भी थीं।
Credit: Times-Now-Digital
कस्टमर्स को कार की विंडो, इंजन की परफॉरमेंस, वाइब्रेशन और आवाज को लेकर शिकायतें थीं।
Credit: Times-Now-Digital
इस नेगेटिव फीडबैक की वजह से साल 2000-2001 के बीच कंपनी को 500 करोड़ का नुकसान हुआ था।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन टाटा ने हार नहीं मानी और उन्होंने लगातार कस्टमर्स की दिक्कतों को सुलझाते हुए इंडिका V2 कार लॉन्च की और यह काफी हिट भी हुई।
Credit: Times-Now-Digital
आज भारतीय कार मार्केट में टाटा की कारों का दबदबा है। SUVs से लेकर हैचबैक तक में कंपनी की जबरदस्त कारें मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More