Apr 30, 2024

नई XUV 3X0 के बजट में खरीद सकते हैं ये कारें, कहीं से कम नहीं पड़तीं

Times Now

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा ने नई एक्सयूवी 3एक्स0 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ खूब सारे नए और हाइटेक फीचर्स दिए हैं। इस कीमत पर ये जोरदार मुकाबला बनकर उभरी है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी को को 8.34 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वेन्यू एसयूवी

ह्यून्दे की वेन्यू एसयूवी को भी भारत में खूब पसंद किया जाता है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है। इसके साथ कंपनी तीन इंजन विकल्प देती है। केबिन की बात करें तो ये खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है और ये पूरी तरह पैसा वसूल एसयूवी मानी जाती है। इसके साथ 1.0-लीटर पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। इनके साथ कंपनी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स देती है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन

भारतीय ग्राहकों की फेवरेट टाटा नैक्सॉन के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है और कंपनी ने इसके केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

किआ सॉनेट

किआ इंडिया ने सॉनेट एसयूवी के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। सॉनेट के साथ भी खूब सारे फीचर्स मिलते हैं जिससे ये कार पैसा वसूल बनती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कहां पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में, भौकाल मचाने आई नई गुरखा