Apr 26, 2024

इन 5 कारों के साथ मिलता है डुअल क्लच ट्रांसमिशन, मक्खन जैसी चलती है गाड़ी

Times Now

ह्यून्दे वेन्यू

ह्यून्दे वेन्यू देश में बिकने वाली सबसे ज्यादा पैसा वसूल कारों में एक है। इसके पेट्रोल एस ओ टर्बो डीसीटी वेरिएंट से साथ आपको डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलने लगता है। इस रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.86 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन

टाटा मोटर्स नैक्सॉन एसयूवी के पेट्रोल क्रिएटिव डीसीए वेरिएंट से डुअल क्लच ट्रांसमिशन उपलब्ध कराना शुरू कर देती है। इसकी गियरबॉक्स के साथ एसयूवी रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.30 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ सॉनेट

किआ इंडिया ने सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल एचटीएक्स टर्बो डीसीटी वेरिएंट से ग्राहकों को डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलने लगता है। इस गियरबॉक्स के साथ सॉनेट रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.36 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फोक्सवैगन टाइगुन

फोक्सवैगन की सबसे सुरक्षित एसयूवी में एक टाइगुन के पेट्रोल 1.5 जीटी डीएसजी वेरिएंट से डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलने लगता है। इस फीचर के साथ एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.36 लाख रुपये होती है।

Credit: Times-Now-Digital

स्कोडा कुशक

स्कोडा ने भी अपनी दमदार एसयूवी कुशक के साथ डुअल क्लस ट्रांसमिशन दिया है। ये गियरबॉक्स पेट्रोल 1.5 एंबिशन डीएसजी वेरिएंट से मिलना शुरू हो जाता है। डुअल क्लच के साथ कुशक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.39 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टाइम्स नाउ नवभारत

देश दुनिया में ऑटोमोटिव जगत की ताजा और रामांचक खबरों के लिए जुड़े रहें टाइम्स नाउ नवभारत के साथ।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 250 Kmph रफ्तार तक पहुंच जाती हैं भारत में बिकने वाली ये 6 कारें