Apr 22, 2024
मारुति की इस एसयूवी का जेएक्सआई प्लस वेरिएंट के साथ खूब सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सनरूफ, एलईडी हेडलैंप्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्किमीज ऑडियो, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स मिलते है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.58 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा ने एलिवेट के वीएक्स वेरिएंट के साथ सनरूफ, लेन वॉच कैमरा, 6 एयरबैग्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 14.10 लाख रुपये रखी है।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे वेन्यू के एसएक्स ओ वेरिएंट के साथ सनरूफ, इलेक्ट्रोकॉमिक व्यू मिरर, इनबिल्ट डैशकैम, एयर प्यूरिफायर, एडीएएस, एंबिएंट लाइटिंग, एलईडी हेडलाइट और 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.44 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
किआ सॉनेट के एक्स-लाइन वेरिएंट को एलईडी हेडलाइट, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, 6 एयरबैग्स, सनरूफ, साउंड मूड लाइट्स, 10.25-इंव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एडीएएस, बोस ऑडियो, वायरलेस चार्जर और पैडल शिफ्टर दिए गए है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा नैक्सॉन के फीयरलेस प्लस एस वेरिएंट में 10.24-इंच टचस्क्रीन, 9-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, जेबीएल साउंड, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More