गजब! A से एप्पल पढ़ाते थे मास्टरजी, अब खरीदी करोड़ों वाली Rolls Royce

Pawan Mishra

Jan 5, 2025

रोल्स रॉयस

रोल्स रॉयस की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस, आलिशान कैबिन और आसमान छूती कीमतों के लिए जाना जाता है।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

सबसे सस्ती रोल्स रॉयस

भारत में सबसे सस्ती रोल्स रॉयस कार, रोल्स रॉयस कलिनन है जिसकी कीमत यहां 6 करोड़ रुपये है।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

स्कूल टीचर और रोल्स रॉयस

लेकिन अगर आपको सुनने को मिले कि एक पूर्व स्कूल टीचर ने 14 करोड़ कीमत वाली रोल्स रॉयस खरीद ली है तो शायद आपको यकीन न हो।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

PR सुंदर

चेन्नई के PR सुंदर ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। PR सुंदर पहले स्कूल टीचर हुआ करते थे लेकिन अब वो स्टॉक मार्केट एनलिस्ट के रूप में फेमस हैं।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

दुबई में रहते हैं

PR सुंदर दुबई में रहते हैं और उन्होंने रोल्स रॉयस फैंटम खरीदी भी वहीं थी।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

ले आए चेन्नई

लेकिन खरीदने के बाद PR सुंदर इस कार को चेन्नई ले आए हैं और अब काफी चर्चा में हैं।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

दुबई में कीमत

दुबई में रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत लगभग 6-7 करोड़ रुपये है जबकि भारत में इसकी कीमत लगभग 12-14 करोड़ रुपये है।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

लाखों में हो गया काम

इतना ही नही, PR सुंदर ने यह कार दुबई से लाखों रुपये में चेन्नई मंगवा ली है और वो इस कार को खुद ही चलाते हैं।

Credit: Youtube-Behindwoods-02

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंडियन आर्मी की शान हैं ये गाड़ियां, इन्हीं पर जचता है मिलिट्री ग्रीन

ऐसी और स्टोरीज देखें