Jan 16, 2025
साल 1947 में देश आजाद हुआ जिसके बाद 1957 तक हिंदुस्तान मोटर्स की हिंदुस्तान 10 नामक कार भारत की बेस्ट-सेलिंग कार बनी रही।
Credit: Times Now Digital
1957 में हिंदुस्तान मोटर्स की एम्बेसडर आई और साल 1984 तक यह कार भारतीयों की फेवरेट कार बनी रही।
Credit: Times Now Digital
लोकप्रियता के साथ-साथ बिक्री के मामले में भी प्रीमियर मोटर्स की पद्मिनी, लोगों की फेवरेट बनी हुई थी।
Credit: Times Now Digital
इसके बाद साल 1985 में मारूति 800 आई और इसके बाद साल 2003 तक मारूति 800 ही बेस्टसेलिंग कार बनी रही।
Credit: Times Now Digital
इसके बाद 2004 में मारूति सुजुकी आल्टो आई और आने वाले 13 सालों तक यह कार भारत की बेस्टसेलिंग कार बनी रही।
Credit: Times Now Digital
साल 2018 में मारूति डिजायर, 2019 में मारूति आल्टो और साल 2020 में मारूति सुजुकी स्विफ्ट भारत की बेस्ट सेलिंग कारें बनी रहीं।
Credit: Times Now Digital
इसके बाद मारूति सुजुकी वैगन आर आई और साल 2021 से लेकर 2023 तक, लगातार 3 साल ये बेस्टसेलिंग कार बनी रही।
Credit: Times Now Digital
इसके बाद टाटा पंच मारूति सुजुकी के 40 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए साल 2024 की बेस्टसेलिंग कार बनी हुई है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स