Oct 2, 2023

जिन गाड़ियों से चलते थे महात्मा गांधी, उनके सामने रोल्स रॉयस भी हैं फेल

Anshuman Sakalley

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (मोहनदास करमचंद गांधी) स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान आने-जाने के लिए इन कारों का इस्तेमाल किया करते थे।

Credit: Twitter

New Bajaj Pulsar

फोर्ड मॉडल टी

महात्मा गांधी जब बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हुए थे, तब एक बड़ी रैली को संबोधित करने के लिए फोर्ड मॉडल टी से गए थे।

Credit: Twitter

New Honda Activa

आज भी सुरक्षित है

यह विंटेज कार आज भी म्यूजियम में सुरक्षित खड़ी है, ऑटोमोबाइल के इतिहास में फोर्ड मॉडल टी का अगल ही जलवा है।

Credit: Twitter

स्टडबेकर प्रेसिडेंट

महात्मा गांधी ने इस पुरानी स्टडबेकर प्रेसिडेंट कार का इस्तेमाल कर्नाटक में अपनी एक यात्रा के दौरान किया था।

Credit: Twitter

आजादी से पहले की बात है

महात्मा गांधी इसका इस्तेमाल आजादी मिलने से पहले करते थे, फर्स्ट जेनरेशन स्टडबेकर को 1926 से 1933 के बीच बनाया गया था।

Credit: Twitter

पैकार्ड 120

पैकार्ड 120 कार का इस्तेमाल गांधी जी ने सन् 1940 में शुरू किया था, यह कार उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला की थी।

Credit: Twitter

उल्टे थे दरवाजे

पैकाड 120 के पिछले दरवाजे आज की कारों की तरह आगे की ओर न खुल कर पीछे की ओर खुलते थे।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बाप का, दादा का, भाई का, सबका कार कलेक्शन नवाजुद्दीन के सामने फेल