Feb 8, 2024
मनाली में जमकर बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से पर्यटक अब गाड़ियां लेकर बर्फ का मजा लेने यहां पहुंच रहे हैं.
Credit: iStock
ट्रिप पर निकलने से पहले एक बार गाड़ी की पूरी सर्विस जरूर करवा लें ताकि आपको पहाड़ों में समस्या न हो.
Credit: iStock
बर्फ में गाड़ी न फिसले इसके लिए विभिन्न प्रकार के टायर आते हैं तो ट्रिप पर जाने से पहले गाड़ी के टायर जरूर बदल लें.
Credit: iStock
पहाड़ों में खासकर बर्फ पर जाने से पहले अपनी गाड़ी के ब्रेक जरूर चेक करवा लें ताकि रुकने में दिक्कत न हो.
Credit: iStock
पिछले पहियों को भरपूर पकड़ मिल सके इसके लिए ट्रिप पर निकलने से पहले टायर चेन जरूर रख लें
Credit: iStock
ठंडे मौसम में सबसे पहले बैटरी की दिक्कत हो सकती है इसलिए जंपर केबल भी रख लें.
Credit: iStock
अपनी गाड़ी में एंटी फ्रीज और इंजन ऑयल आदि थोड़ी अतिरिक्त मात्रा में रख लें क्योंकि पहाड़ों पर यह आसानी से नहीं मिलते.
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More