Feb 8, 2024

​बर्फबारी का मजा लेने जा रहे मनाली? गाड़ी कर लें अपडेट वरना ट्रिप पड़ेगी भारी!

Pawan Mishra

मनाली में गिरी बर्फ

मनाली में जमकर बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से पर्यटक अब गाड़ियां लेकर बर्फ का मजा लेने यहां पहुंच रहे हैं.

Credit: iStock

गाड़ी की सर्विस

ट्रिप पर निकलने से पहले एक बार गाड़ी की पूरी सर्विस जरूर करवा लें ताकि आपको पहाड़ों में समस्या न हो.

Credit: iStock

टायर बदल लें

बर्फ में गाड़ी न फिसले इसके लिए विभिन्न प्रकार के टायर आते हैं तो ट्रिप पर जाने से पहले गाड़ी के टायर जरूर बदल लें.

Credit: iStock

ब्रेक करवा लें चेक

पहाड़ों में खासकर बर्फ पर जाने से पहले अपनी गाड़ी के ब्रेक जरूर चेक करवा लें ताकि रुकने में दिक्कत न हो.

Credit: iStock

​टायरों की मदद

पिछले पहियों को भरपूर पकड़ मिल सके इसके लिए ट्रिप पर निकलने से पहले टायर चेन जरूर रख लें

Credit: iStock

​जंपर केबल

ठंडे मौसम में सबसे पहले बैटरी की दिक्कत हो सकती है इसलिए जंपर केबल भी रख लें.

Credit: iStock

​अतिरिक्त ऑयल और एंटी फ्रीज

अपनी गाड़ी में एंटी फ्रीज और इंजन ऑयल आदि थोड़ी अतिरिक्त मात्रा में रख लें क्योंकि पहाड़ों पर यह आसानी से नहीं मिलते.

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: टाटा नैक्सॉन CNG या मारुति ब्रेजा CNG, कौन सी गाड़ी किस पर भारी