Oct 23, 2024

Diwali 2024 पर खरीदना है नया Hero स्कूटर, पहले जानें कीमत और माइलेज

Anshuman Sakalley

डेस्टिनी प्राइम

भारत में ग्राहकों के सबसे चहेते स्कूटर्स में हीरो मोटोकॉर्प का डेस्टिनी प्राइम भी शामिल है। ये लुक और स्टाइल में जोरदार है और फुल पैसा वसूल है।

Credit: Times-Now-Digital

Honda CB300F Flex Fuel

कीमत और माइलेज

हीरो डेस्टिनी प्राइम को 86,538 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। मुकाबले में ये स्कूटर काफी अच्छा है और 56 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।

Credit: Times-Now-Digital

New Bajaj Pulsar N125

प्लेजर प्लस एक्सटेक

हीरो मोटोकॉर्प का प्लेजर प्लस स्कूटर भारतीय मार्केट में बहुत पसंद किया जाता है। इसका एक्सटेक मॉडल भी उपलब्ध है जो इस स्कूटर का हाइटेक वर्जन है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत और माइलेज

हीरो प्लेजर प्लस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,963 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 83,363 रुपये तक जाती है। ये स्कूटर 50 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो जूम

चटक कलर्स और शानदार लुक वाला हीरो जूम 110 स्कूटर भी मुकाबले में कहीं कम नहीं पड़ता। स्टाइल और डिजाइन ग्राहकों को इस समय बहुत आकर्षित कर रहा है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत और माइलेज

हीरो जूम 110 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 71,484 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 80,967 रुपये तक जाती है। इसका माइलेज 53.4 किमी/लीटर तक मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

डेस्टिनी 125 एक्सटेक

हीरो मोटोकॉर्प का डेस्टिनी 125 स्कूटर भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। ये कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में शामिल है और धांसू दिखता है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत और माइलेज

हीरो के बेस्ट सेलर स्कूटर्स में शामिल डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,048 रुपये है जो 86,538 रुपये तक जाती है। इसका माइलेज 50 किमी/लीटर है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दिवाली या धनतेरस पर खरीदने वाले हैं Hero बाइक, पहले जान लें इनकी कीमत