Sep 11, 2023
कई सेलेब्स की तरह हार्दिक के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की लग्जरी कार ने जगह बनाई है।
Credit: Twitter/Instagram
मर्सिडीज की ये दमदार और खूबसूरत एसयूवी भी हार्दिक के लग्जरी गैराज का हिस्सा है।
Credit: Twitter/Instagram
स्पोर्ट्स कारों के मशहूर ब्रांड लैंबॉर्गिनी की हुराकन ईवो हार्दिक के लग्जरी कलेक्शन में शामिल है।
Credit: Twitter/Instagram
हार्दिक पंड्या के कार गैराज में पॉर्श की कायेन लग्जरी एसयूवी ने भी अपनी जगह बनाई हुई है।
Credit: Twitter/Instagram
एसयूवी में हार्दिक की ज्यादा दिलचस्पी है और उनके कलेक्शन में रेंज रोवर वोग भी शामिल है।
Credit: Twitter/Instagram
ऑडी ए6 हार्दिक की वो सेडान है जो उन्होंने अपनी पहली सेडान के लंबे समय बाद खरीदी है।
Credit: Twitter/Instagram
जीप कम्पस ने भी हार्दिक के लग्जरी कार कलेक्शन में जगह बनाई है, ये उनकी फैमिली कार है।
Credit: Twitter/Instagram
हार्दिक पंड्या की पहली कार टोयोटा इटिओस थी जिसे उन्होंने अब तक संभाल कर रखा है।
Credit: Twitter/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More