Jul 19, 2024

क्रिकेट में ही नहीं गाड़ियों में भी ऑलराउंडर हैं हार्दिक पंड्या, सन्न रह जाएंगे

Anshuman Sakalley

तलाक की पुष्टि हुई

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने तलाक लेने की घोषणा कर दी है। यहां हम आपको हार्दिक का शानदार कार कलेक्शन दिखा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

New Gen Maruti Suzuki Dzire

हार्दिक की रोल्स रॉयस

हार्दिक पंड्या का कार कलेक्शन सीधे तौर पर रोहित से ना सिर्फ बड़ा है, बल्कि ज्यादा आकर्षक भी है। इनके पास रोल्स रॉयस है।

Credit: Times-Now-Digital

New Royal Enfield Guerrilla 450

मर्सिडीज जी-वैगन

हार्दिक का कार कलेक्शन शानदार कारों से भरा हुआ है, इसमें मर्सिडीज की जी-वैगन एसयूवी भी शामिल है। ये दमदार कार है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो

हार्दिक पंड्या के आलीशान गैराज में लैंबॉर्गिनी की शानदार स्पोर्ट्स कार हुराकन ईवो खड़ी है। ये पलक झपकते ही तूफानी स्पीड पकड़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श कायेन और रेंज रोवर वोग

हार्दिक पंड्या के पास कई शानदार कारें हैं जिनमें पॉश कायेन एसयूवी और रेंज रोवर वोग एसयूवी भी शामिल हैं। इनके पास और भी कई कारें है।

Credit: Times-Now-Digital

मिनी कूपर क्लबमैन

हार्दिक पंड्या के आलीशान कार कलेक्शन में छोटे साइज की मिनी कूपर क्लबमैन ने भी जगह बनाई है। रेट्रो थीम वाली ये कार दमदार इंजन से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

रेंज रोवर की ये दमदार एसयूवी भी हार्दिक के कार गैराज का हिस्सा है। इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और 4.4-लीटर का इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

हार्दिक की पहली लग्जरी सेडान में एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज आज भी इनके कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये कार खूबसूरत और बेहद आरामदायक है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: Planning To Buy New Car On This Festive Season Check These Upcoming Cars