Jul 19, 2024
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने तलाक लेने की घोषणा कर दी है। यहां हम आपको हार्दिक का शानदार कार कलेक्शन दिखा रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक पंड्या का कार कलेक्शन सीधे तौर पर रोहित से ना सिर्फ बड़ा है, बल्कि ज्यादा आकर्षक भी है। इनके पास रोल्स रॉयस है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक का कार कलेक्शन शानदार कारों से भरा हुआ है, इसमें मर्सिडीज की जी-वैगन एसयूवी भी शामिल है। ये दमदार कार है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक पंड्या के आलीशान गैराज में लैंबॉर्गिनी की शानदार स्पोर्ट्स कार हुराकन ईवो खड़ी है। ये पलक झपकते ही तूफानी स्पीड पकड़ती है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक पंड्या के पास कई शानदार कारें हैं जिनमें पॉश कायेन एसयूवी और रेंज रोवर वोग एसयूवी भी शामिल हैं। इनके पास और भी कई कारें है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक पंड्या के आलीशान कार कलेक्शन में छोटे साइज की मिनी कूपर क्लबमैन ने भी जगह बनाई है। रेट्रो थीम वाली ये कार दमदार इंजन से लैस है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर की ये दमदार एसयूवी भी हार्दिक के कार गैराज का हिस्सा है। इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और 4.4-लीटर का इंजन मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक की पहली लग्जरी सेडान में एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज आज भी इनके कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये कार खूबसूरत और बेहद आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More