Nov 20, 2024
इसका उत्पादन अगले साल से शुरू होने वाला है। सर्ज ने हाल में घोषणा करके इसकी जानकारी दी है। यानी 2025 में कही इसका प्रोक्शन शुरू होगा और 2026 में कहीं लॉन्च।
Credit: Times-Now-Digital
इस इलेक्ट्रिक वाहन की खास बात ये है कि इसमें स्कूटर और कमर्शियल ऑटो दोनों सुविधा एक साथ मिलेंगी।
Credit: Times-Now-Digital
सालों की मेहनत के बाद हीरो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को मार्केट में उतारने वाली है, ऑटो जगत में ये अनोखी पहल है।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी ने इसे तीन अलग वेरिएंट में पेश किया है, इसका इस्तेमाल ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी ने इस ईवी के पिछले हिस्से में दो अलग-अलग बैटरी पैक दिए हैं, दानों की क्षमता एक दूसरे से काफी अलग है।
Credit: Times-Now-Digital
इस इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है, वहीं सिर्फ स्कूटर चलाने पर स्पीड 60 किमी/घंटा हो जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी ने इस वाहन की बॉडी पूरी तरह से मेटल का इस्तेमाल कर बनाया है, ये ईवी रिमूवेबल बैटरी के साथ उपलब्ध है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More